यातायात माह के अंतिम दिन पुलिसकर्मियों ने दिया अनुशासन का संदेश


“हमें नहीं परवाह” — व्यवहार से दिया नियमों के प्रति सम्मान का सबूत

शाहजहांपुर। यातायात माह के आख़िरी दिन थाने के बाहर एक छोटा-सा दृश्य बड़ा उदाहरण बन गया। अक्सर यह शिकायत सुनने को मिलती है कि आमजन को नियम सिखाने वाली पुलिस स्वयं यातायात नियमों का पालन नहीं करती, लेकिन शुक्रवार को हुई एक छोटी-सी घटना ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया।

थाना परिसर से बाहर निकल रहे दो पुलिसकर्मियों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ यातायात नियमों का पालन किया। दोनों ने हेलमेट पहन रखा था, वाहन की गति नियंत्रित थी और सभी सुरक्षा मानकों का पालन साफ दिख रहा था। संयोग यह रहा कि उनके पीछे ही थाने की दीवार पर लगा यातायात जागरूकता पोस्टर इस जिम्मेदार व्यवहार को और अधिक प्रभावी बनाता नज़र आया।

लोगों ने इसे देखकर कहा कि यही असली संदेश है— “हमें नहीं परवाह कि कौन देख रहा है, नियमों का पालन खुद के और दूसरों की सुरक्षा के लिए है।”
यातायात माह के समापन पर पुलिसकर्मियों का यह अनुशासित रवैया आम जनता के लिए प्रेरणा का कारण बना। संदेश साफ है—
जब पुलिस बिना बहाना बनाए नियमों का पालन कर सकती है, तो हम भी कर सकते हैं।

इस छोटी-सी घटना ने दिखाया कि बदलाव बड़े अभियानों से नहीं, बल्कि छोटे-छोटे जिम्मेदार कदमों से शुरू होता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *