खिरनी बाग धर्मशाला बना लोकतांत्रिक केंद्र, सात दिनों से जारी मतदाता सेवा शिविर

शाहजहाँपुर। शहर के खिरनी बाग स्थित राम चरन लाल धर्मशाला इन दिनों लोकतांत्रिक जागरूकता का केंद्र बन गया है। यहाँ लगातार सात दिनों से मतदाता सेवा शिविर संचालित हो रहा है, जहाँ सुबह से ही हर आयु वर्ग के लोग अपनी समस्याओं के समाधान, नाम जोड़ने, संशोधन कराने और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए पहुँच रहे हैं।

मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के तहत चल रहे इस शिविर में रोजाना सैकड़ों लोग लाइन में अपनी बारी का इंतज़ार करते दिखाई देते हैं। भीड़ देखकर साफ पता चलता है कि जनता अब अपने मताधिकार को लेकर पहले से कहीं अधिक जागरूक और गंभीर है।

शिविर का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध और अद्यतन रखना है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे। स्थानीय लोगों की बढ़ती भागीदारी इस बात का संकेत है कि जागरूकता अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

इसी क्रम में आज प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शिविर पहुंचकर व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने फॉर्म जमा प्रक्रिया, दस्तावेज़ सत्यापन, भीड़ नियंत्रण तथा बीएलओ की उपलब्धता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अधिकारियों से जानकारी ली और निर्देश दिए कि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
मंत्री खन्ना ने कहा, “लोकतंत्र की मज़बूत नींव मतदाता सूची की शुद्धता में निहित है। ऐसे शिविर समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रभावी माध्यम हैं।” उन्होंने शिविर में तैनात टीम के कार्यों की सराहना भी की।

शिविर में सेवा दे रही टीम—नरेंद्र कुमार मिश्रा, गुरु नीरज बाजपेई और अभिषेक द्विवेदी ‘सीतू’—निरंतर मौजूद रहकर लोगों की समस्याएँ सुन रही है और उनकी सहायता कर रही है। वहीं बीएलओ फील्ड और डेस्क दोनों स्तरों पर सक्रिय रहकर SIR के कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी से संपन्न करा रहे हैं।

लगातार बढ़ रही भीड़ और सक्रिय टीम के प्रयासों ने खिरनी बाग धर्मशाला को वास्तव में एक लोकतांत्रिक सेवा केंद्र का रूप दे दिया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *