लखनऊ स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह का हार्ट अटैक से निधन

लखनऊ। लखनऊ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक (जीएम) और लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता अजय कुमार सिंह का गुरुवार को अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, वे अपने कार्यालय में आईएएस अधिकारियों को ट्रेनिंग दे रहे थे, तभी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।

स्मार्ट सिटी के प्रभारी अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने बताया कि अजय कुमार सिंह जैसे ही अपने चैंबर से निकलकर कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के कार्यों की जानकारी दे रहे थे, उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ। उन्होंने कुर्सी पर बैठकर आराम करने की कोशिश की, लेकिन दर्द कम नहीं हुआ। साथी अधिकारियों ने उन्हें दवा दी और थोड़ी देर आराम करने को कहा।

हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने अस्पताल जाने की इच्छा जताई। उन्हें लखनऊ के एक महानगर स्थित अस्पताल में ले जाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर पाकर तुरंत एंजियोप्लास्टी की, लेकिन उपचार के दौरान देर शाम उनकी मौत हो गई।

अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “यह एक रूटीन मीटिंग थी, अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। हमने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुँचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। यह घटना बेहद दुखद है।”

अजय कुमार सिंह लखनऊ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के प्रमुख प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी संभाल रहे थे और उनके निधन से परियोजनाओं के संचालन और अधिकारियों में शोक की लहर फैल गई है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *