खेल भावना सही मायने में है भारत की आत्मा : डॉ. दिनेश शर्मा


पीएम मोदी ने युवाओं में जगाई खेलों के प्रति नई चेतना, सांसद खेल प्रतियोगिता में दिखा जोश

लखनऊ। राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि खेल भावना ही सही मायने में भारत की आत्मा है। चौक स्टेडियम में मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र की सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के बच्चों और युवाओं में खेल के प्रति नई चेतना जागृत की है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में खेल सुविधाओं को ग्राम स्तर तक विकसित किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को भी उभरने का अवसर मिल रहा है।

डॉ. शर्मा ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव और खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रमों ने लाखों युवाओं को अपनी क्षमता दिखाने का मंच प्रदान किया है। सरकार का उद्देश्य है कि शिक्षा के साथ खेल भी बच्चों की दिनचर्या का महत्त्वपूर्ण हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि खेल न केवल स्वस्थ समाज का निर्माण करते हैं, बल्कि आगे चलकर खिलाड़ियों के लिए रोजगार के नए अवसर भी खोलते हैं।

उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की प्रतिस्पर्धा, ऊर्जा और सौहार्द देखने से स्पष्ट है कि देश का भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए युवाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना आवश्यक है और खेल यह भावना विकसित करने का सबसे प्रभावी माध्यम हैं। डॉ. शर्मा ने यह भी कहा कि आने वाले समय में भारत राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करने जा रहा है, ऐसे आयोजनों से देश की नई प्रतिभाओं को तराशने और तलाशने में मदद मिलेगी।

प्रतियोगिताओं में रस्साकशी, खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल और क्रिकेट जैसे खेलों में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में जोश भर दिया। समर्थकों ने अपने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कार्यक्रम की शुरुआत आसमान में रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर की गई, जबकि समापन पर आतिशबाजी के बीच विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में शिक्षाविद एवं संस्थानों के संचालक संदीप साहू, प्रदीप साहू, पार्षद अनुराग मिश्रा (अन्नू), मनीष रस्तोगी, काल भैरव मंदिर वाराणसी के मुख्य पुजारी बबलू मिश्रा, भाजपा नेता संकेत मिश्रा सहित अनेक सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *