बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन, प्राचीन देवस्थान की सुरक्षा और कठोर कार्रवाई की मांग


फरीदपुर में 75 वर्षीय जिंद बाबा ब्रह्मदेव स्थान पर विवाद, धर्मशाला में तोड़फोड़ का आरोप

शाहजहाँपुर/जलालाबाद। ग्राम फरीदपुर स्थित प्राचीन जिंद बाबा ब्रह्मदेव देवस्थान और उसके पास निर्माणाधीन धर्मशाला को लेकर चल रहे विवाद ने बुधवार को नया मोड़ ले लिया, जब भारतीय बजरंग दल के प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार जलालाबाद को सौंपा। दल ने मांग की कि देवस्थान पर हुई कथित क्षति की घटना पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए और स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

75 वर्ष पुरानी आस्था पर संकट
ज्ञापन में बताया गया कि जिंद बाबा ब्रह्मदेव का देवस्थान लगभग 75 वर्ष पुराना है और ग्रामीणों की गहरी आस्था का केंद्र है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके पूर्वजों ने यह भूमि करीब सात दशक पहले देवस्थान के लिए दान की थी, हालांकि उस समय किसी प्रकार की लिखित रजिस्ट्री नहीं की गई। इसी बीच गुड्डू पुत्र कृष्णपाल, लालू पुत्र कृष्णपाल और वारसवती पत्नी कृष्णपाल सहित कुछ लोग भूमि पर निजी स्वामित्व का दावा कर रहे हैं।

26 नवंबर को धर्मशाला में तोड़फोड़ का आरोप
बजरंग दल ने आरोप लगाया कि 26 नवंबर 2025 को विपक्षी पक्ष के लोगों ने निर्माणाधीन धर्मशाला में तोड़फोड़ की और उसके कई हिस्सों को नुकसान पहुँचाया। ग्रामीणों के विरोध करने पर उन्हें झूठे मामलों में फँसाने और जेल भेजने की धमकी भी दी गई।

20 गांवों की आस्था—सुरक्षा की मांग
बजरंग दल ने कहा कि इस देवस्थान से लगभग 20 गांवों की आस्था जुड़ी हुई है। इसलिए धार्मिक स्थल की सुरक्षा बढ़ाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर धार्मिक समरसता और शांतिपूर्ण वातावरण को बनाए रखा जाए।

ज्ञापन देने वालों में शामिल प्रमुख लोग
मुनिराज सिंह, रतिपाल बाबा, शेर बहादुर, चुन्नी देवी, जगबीर सिंह, मनोज कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, शालू गुर्जर, मनोज सिंह, देवेंद्र सिंह, वीर सिंह, अंशु, अभिषेक सिंह, गिरीश बाबू, शैलेंद्र, शिवम सिंह, प्रदीप, अर्जुन, विकास, अनुज, चीनू सिंह, सुरदीप, सुरजीत, जोगेंद्र, जयवीर, राम प्रताप, विवेक, हेमेंद्र सिंह, अवनीश, मुकेश सिंह, सुधीर, अभिषेक, ब्रजकिशोर, मनोज और आशीष कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

स्थानीय प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *