पूरनपुर स्टेशन पर भव्य समारोह, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की रही बड़ी भागीदारी
पूरनपुर/पीलीभीत, 27 नवंबर 2025। पूरनपुर रेलवे स्टेशन आज एक महत्वपूर्ण अवसर का साक्षी बना, जब क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित रेल सेवा गोरखपुर–पीलीभीत एक्सप्रेस को नई दिशा मिली। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय राज्य मंत्री एवं पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गाड़ी संख्या 15009/15010 को हरी झंडी दिखाकर बरेली के लिए रवाना किया। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर पूरनपुर स्टेशन पर आयोजित समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी सामूहिक रूप से ट्रेन को शुभकामनाएँ देते हुए रवाना किया।

कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे, जिनमें पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, विधान परिषद सदस्य डॉ. सुधीर गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, नगर अध्यक्ष हर्ष प्रधान, गन्ना विकास समिति अध्यक्ष नितिन दीक्षित, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक वी.एन. सिन्हा, तथा इज्जतनगर मंडल रेल प्रबंधक सहित जिले के कई पदाधिकारी शामिल थे। भाजपा जिला महामंत्री महादेव गाईन, जिला मंत्री अनुराग अग्निहोत्री, व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी, और अशोक खंडेलवाल ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर नई रेल सेवा के शुभारंभ को ऐतिहासिक बताया।
इसके अतिरिक्त पूरनपुर नगर और आस-पास के गाँवों से बड़ी संख्या में आए सम्मानित नागरिकों ने ट्रेन उद्घाटन पर खुशी व्यक्त की। स्थानीय लोगों का कहना है कि गोरखपुर–पीलीभीत एक्सप्रेस की बेहतर कनेक्टिविटी से यात्रियों को सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के व्यापार, शिक्षा तथा रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी।
नई सेवा शुरू होने के साथ ही क्षेत्र में रेल यातायात और विकास को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
