रोहतक में बास्केटबॉल हूप का खंभा गिरने से 16 वर्षीय खिलाड़ी की मौत

रोहतक, 26 नवंबर  — हरियाणा के रोहतक में बास्केटबॉल कोर्ट पर अभ्यास के दौरान राष्ट्रीय स्तर के 16 वर्षीय खिलाड़ी हार्दिक की लोहे के खंभे के गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह घटना मंगलवार को हुई और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में देखा जा सकता है कि हार्दिक बास्केटबॉल हूप की ओर हाथ बढ़ा रहा था और जैसे ही उसने हूप से लटकने की कोशिश की, लोहे का खंभा गिर गया और वह उसके नीचे दब गया।

स्थानीय लोगों और साथ खेल रहे अन्य खिलाड़ियों ने तुरंत हार्दिक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने बताया कि हार्दिक ने पहले सब-जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और खेल में काफी प्रतिभाशाली माना जाता था।

अधिकारियों ने बताया कि अब लोहे के खंभे के गिरने की परिस्थितियों और उपकरणों की स्थिति की जांच की जा रही है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह सभी जानकारियां लेकर जांच रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे।

स्थानीय थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने कहा कि हादसा लाखन माजरा गांव के खेल परिसर में हुआ। हादसे के कारण खेल परिसर में सुरक्षा और उपकरणों की स्थिति पर अब सख्त जांच की जाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *