श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित — डीएम ने किया प्रोत्साहित

शाहजहांपुर। कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बीएलओ के कठिन परिश्रम, जिम्मेदारी और समर्पण को पहचान देना रहा।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि बीएलओ लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रीढ़ होते हैं। मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाए रखने में उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने सभी बीएलओ को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण निष्ठा और तत्परता के साथ निभाने की प्रेरणा दी।

समारोह के दौरान बीएलओ को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे उनका मनोबल बढ़ा और बेहतर कार्य के लिए उत्साह भी जागृत हुआ। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने आशा व्यक्त की कि सभी बीएलओ आगे भी इसी तरह उत्कृष्ट कार्य कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में योगदान देते रहेंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *