उप्र पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने झंडा दिवस पर मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को लगाया ‘फ्लैग पिन’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रविवार को पुलिस झंडा दिवस सम्मान और गौरव के साथ मनाया गया। राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने ‘फ्लैग पिन’ लगाकर इस दिवस का प्रतीकात्मक सम्मान प्रस्तुत किया। फ्लैग पिन छोटे आकार के ध्वज वाले उस बैज को कहा जाता है जिसे इस अवसर पर वर्दी या वस्त्र पर लगाया जाता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने फ्लैग पिन लगाया। मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि पुलिस झंडा दिवस “कर्तव्यनिष्ठा, वीरता और सेवा-समर्पण की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक” है। उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ‘एक्स’ पर संदेश साझा कर प्रदेश पुलिस को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि यूपी पुलिस की सतर्कता और सेवा ने प्रदेश में भरोसे और सुरक्षित वातावरण की नींव को और मजबूत किया है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी पुलिस विभाग की सराहना करते हुए सभी कर्मियों को बधाई दी।

दूसरी ओर, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को राजभवन में आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW) की पुलिस महानिदेशक नीरा रावत ने फ्लैग पिन लगाया और एक स्मृति चिह्न भी भेंट किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि पुलिस झंडा दिवस केवल एक औपचारिक कार्यक्रम न होकर, वर्षभर की सेवा, उपलब्धियों और अपराध नियंत्रण के परिणामों की समीक्षा का अवसर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दिवस को इस रूप में भी मनाया जाना चाहिए कि प्रदेश में कितने नवाचार हुए, कितना अपराध कम हुआ और समाज सेवा में कितना योगदान दिया गया।

राज्यपाल ने महिला पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण, सुरक्षा व्यवस्था और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए नियमित संवाद की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के बाद समय मिलने पर महिला पुलिसकर्मियों को नए कौशल और नवाचार सीखने का अवसर दिया जाना चाहिए।

उन्होंने यह भी बताया कि राजभवन में तैनात पुलिसकर्मी समाजोपयोगी कार्यों में भी सक्रिय हैं और यहां तैनात दल द्वारा पांच विद्यालयों के बच्चों को बैंड प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन बच्चों ने 26 जनवरी की परेड में भाग लेकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है, जिससे पूरी पुलिस टीम का उत्साह बढ़ा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *