सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य समारोह, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने नवदम्पतियों को दिया आशीर्वाद-मुस्लिम जोड़ो ने पढ़ा निकाह

शाहजहांपुर। ओसीएफ रामलीला मैदान में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एक भव्य एवं गरिमामय विवाह समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना उपस्थित हुए। उनके साथ कई जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक भी शामिल रहे।

समारोह में सभी जोड़ो का विवाह पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न कराया गया। विशेष आकर्षण रहा कि मुस्लिम समुदाय के कई जोड़ों ने मंच पर बाकायदा निकाह पढ़ा, जिससे कार्यक्रम में सामाजिक एकता, भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द का सशक्त संदेश प्रसारित हुआ। निकाह और हिंदू रीति-विधि दोनों का एक ही मंच पर आयोजन होने से लोगों ने इस पहल की सराहना की।

मुख्य अतिथि सुरेश कुमार खन्ना ने नवदम्पतियों को शुभाशिष देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब, वंचित और जरूरतमंद परिवारों के लिए अत्यंत लाभकारी और संवेदनशील योजना है। यह न केवल आर्थिक सहयोग प्रदान करती है, बल्कि समाज में समानता, सद्भाव और आत्मसम्मान की भावना को भी बढ़ावा देती है। उन्होंने नवविवाहितों को अपने वैवाहिक जीवन में प्रेम, सम्मान और धैर्य बनाए रखने की सलाह दी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में परिजन, स्थानीय लोग और अधिकारी मौजूद रहे। पूरे आयोजन स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया था और व्यवस्थाओं की सराहना हर किसी ने की। सभी जोड़ो का विवाह शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *