शाहजहांपुर: पुलिस झण्डा दिवस पर पुलिस लाइन में गरिमामय समारोह सम्पन्न

शाहजहांपुर में पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में एक भव्य एवं अनुशासित समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इस दौरान उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी लाइन एवं नवागत क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पुलिस ध्वज फहराकर उसे सलामी दी और पुलिस बल की गौरवशाली परंपरा का सम्मान किया।

समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पुलिस ध्वज के इतिहास, महत्व और उसकी प्रेरणादायक परंपरा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “पुलिस ध्वज साहस, निष्ठा और जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा देता है।” एसपी ने पुलिस बल को अनुशासन, आत्मसमर्पण और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि सुरक्षा, विश्वास और कर्तव्यपरायणता का दायित्व भी है, जिसे हर पुलिसकर्मी गर्व के साथ निभाता है।

कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं रिक्रूट महिला आरक्षी तथा पुलिस लाइन के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने अनुशासन के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की और पुलिस ध्वज दिवस के महत्व को आत्मसात किया।

इस अवसर पर समस्त पुलिसकर्मियों ने अपनी वर्दी पर पुलिस ध्वज प्रतीक धारण किया, जिसे पुलिस बल की एकता, शौर्य और समर्पण का प्रतीक माना जाता है। अंत में सभी कार्मिकों ने राष्ट्र एवं प्रदेश की सुरक्षा, जनता की सेवा, कानून-व्यवस्था की मजबूती और पूर्ण अनुशासन के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन का संकल्प दोहराया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *