SIR पुनरीक्षण कार्यक्रम में लालपुर वार्ड पहुँचे वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, बूथ संख्या 318 पर फॉर्म भरवाए — सभी से की विशेष अपील

शाहजहांपुर। SIR पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना लालपुर वार्ड के बूथ संख्या 318, आवास विकास कॉलोनी पहुँचे, जहाँ उन्होंने पार्षद सिद्धार्थ शुक्ला के साथ क्षेत्रवासियों से विभिन्न आवेदन पत्र भरवाए और उनकी समस्याएँ सुनीं। मंत्री ने नागरिकों को आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया विस्तारपूर्वक समझाई और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी दी।现场 पर ही लोगों को आवेदन की प्रतियाँ उपलब्ध कराई गईं, जिससे प्रक्रिया और सरल हो गई।

क्षेत्रवासियों ने अपने-अपने प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किए, जिनमें मतदाता सूची सुधार, नाम जोड़ने/हटाने, जन्मतिथि संशोधन तथा पते के सत्यापन से संबंधित आवेदन शामिल रहे। मंत्री खन्ना ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर मौजूद संबंधित बीएलओ को आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं और सुविधाओं का लाभ पात्र लोगों तक समय से पहुँचना सरकार की प्राथमिकता है।

पार्षद सिद्धार्थ शुक्ला ने बताया कि SIR पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि क्षेत्र का कोई भी पात्र नागरिक किसी भी सरकारी योजना, पहचान दस्तावेज या सुविधा से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर ऐसी पहल लोगों को अधिक जागरूक और सक्षम बनाती है।

मंत्री खन्ना की विशेष अपील

मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर वित्त मंत्री ने नागरिकों से सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा—
“यह आपका अधिकार भी है और आपकी शक्ति भी। मतदाता सूची में नाम होना प्रत्येक नागरिक के लिए सबसे बड़ा लोकतांत्रिक सशक्तिकरण है।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया—
“वोट बनवाने के लिए यदि परिवार में किसी एक सदस्य—माता-पिता, नाना-नानी या सास-ससुर—का EPIC नंबर 2003 से दर्ज है, तो उसे आवेदन फॉर्म में लगाना अनिवार्य है।”

कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, स्थानीय कार्यकर्ता और अधिकारी मौजूद रहे। सभा सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *