दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के चलते स्कूल-कॉलेज खेल आयोजन स्थगित करने का निर्देश दिया

नई दिल्ली, 21 नवंबर। दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और खेल निकायों को बिगड़ती वायु गुणवत्ता के कारण नवंबर और दिसंबर में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं को स्थगित करने का निर्देश दिया है। यह कदम वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बाद उठाया गया है, जिसमें एनसीआर के राज्य सरकारों और दिल्ली प्रशासन से उच्च स्तर के वायु प्रदूषण के मद्देनजर आयोजनों को स्थगित करने का आग्रह किया गया था।

शुक्रवार को जारी परिपत्र में शिक्षा एवं खेल निदेशालय ने स्पष्ट किया कि दिल्ली सरकार के अधीन सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल, साथ ही एमसीडी, एनडीएमसी और दिल्ली छावनी बोर्ड के स्कूल, सीएक्यूएम के निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे। इसके अलावा सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज और राष्ट्रीय महासंघ एवं केंद्रीय खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त खेल संघों को भी इस आदेश का पालन अनिवार्य किया गया है। यह निर्देश अगली सूचना तक लागू रहेगा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 370 दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले की 391 की स्थिति से मामूली कम है। अधिकारियों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुँच सकती है।

सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, AQI 0-50 ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बेहद खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ माना जाता है। वर्तमान में दिल्ली के 23 निगरानी केंद्रों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ और 13 केंद्रों में ‘गंभीर’ स्तर दर्ज किया गया है।

शिक्षा एवं खेल विभाग ने सभी संस्थानों से सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और आवश्यकतानुसार ऑनलाइन या आंतरिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *