लखनऊ में रविवार से शुरू होगा राष्ट्रीय जंबूरी, 32,000 स्काउट एवं गाइड के शामिल होने की उम्मीद

लखनऊ। 19वां भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय जंबूरी आगामी रविवार 23 नवंबर से लखनऊ के वृंदावन कॉलोनी स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में शुरू होगा और 29 नवंबर तक चलेगा। 61 वर्ष बाद उत्तर प्रदेश इस प्रतिष्ठित हीरक जयंती संस्करण की मेजबानी कर रहा है, जो राज्य के लिए ऐतिहासिक अवसर माना जा रहा है। इस वर्ष ‘भारत स्काउट एवं गाइड’ की स्थापना भी अपने 75 वर्ष पूरे कर रही है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जंबूरी परिसर को 300 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया गया है, जहां 32,000 से अधिक स्काउट-गाइड प्रतिभागियों के आने की संभावना है। इनके अतिरिक्त लगभग 3,000 स्टाफ सदस्य भी कैंप में मौजूद रहेंगे। इस बार कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय रंग भी बिखेरेगा, क्योंकि नेपाल, श्रीलंका, भूटान और अफगानिस्तान समेत एशिया-प्रशांत क्षेत्र के कई देशों के प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जंबूरी स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि “व्यवस्थाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी इंतजाम विश्वस्तरीय हों।” उन्होंने आवास, भोजन, स्वच्छता, सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं, आपात सेवाओं और डिजिटल कनेक्टिविटी को उच्चतम मानकों पर तैयार करने पर जोर दिया।

कैम्प में सुचारु प्रबंधन हेतु 16 जर्मन हैंगर, 600 वाटर टैंक, 30 RO पॉइंट, 2,200 से अधिक शौचालय, 100 रसोईघर, तथा चार केंद्रीय किचन स्थापित किए जा रहे हैं, जो प्रतिदिन हजारों लोगों को भोजन उपलब्ध कराएंगे। सुरक्षा व्यवस्था के तहत एक अस्थायी थाना, दमकल विभाग की 11 गाड़ियाँ और 3,500 क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस हॉल बनाया गया है।

देशभर से आए कैडेट ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना के तहत उत्तर प्रदेश की विविध संस्कृति, कला, लोकगीत और पारंपरिक व्यंजनों का अनुभव करेंगे। साथ ही जंबूरी से स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी बढ़ोतरी हो रही है, क्योंकि आयोजन से जुड़े कार्यों में हजारों श्रमिकों, ठेकेदारों और स्थानीय विक्रेताओं को रोजगार मिल रहा है।

सांस्कृतिक सम्पन्नता और आर्थिक प्रगति का यह अनूठा संगम जंबूरी को न केवल प्रतिभागियों के लिए, बल्कि पूरे लखनऊ के लिए एक महत्वपूर्ण और यादगार आयोजन बना रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *