शाहजहांपुर: रानी लक्ष्मीबाई महिला व बाल सम्मान कोष के लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु समीक्षा बैठक संपन्न

शाहजहांपुर। रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान एवं बाल सम्मान कोष योजना के तहत लंबित प्रकरणों के त्वरित और पारदर्शी निस्तारण को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने की।

बैठक में पुलिस विभाग की ओर से पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विवेक मिश्रा एवं नोडल चिकित्साधिकारी—रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, शाहजहांपुर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

समीक्षा बैठक में जनपद के अंतर्गत महिला उत्पीड़न, बाल सुरक्षा, लैंगिक हिंसा, दुष्कर्म, घरेलू हिंसा तथा अन्य संवेदनशील मामलों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्राप्त कई प्रकरण कार्रवाई के विभिन्न चरणों में लंबित हैं, जिनके शीघ्र निस्तारण के लिए समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग समयबद्ध, पारदर्शी और संवेदनशीलता आधारित कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके और योजना का उद्देश्य प्रभावी ढंग से पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि महिला और बच्चों से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी और हर प्रकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निपटाया जाना चाहिए।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अंतर-विभागीय समन्वय को और मजबूत बनाने पर जोर दिया, ताकि जनपद में महिला एवं बाल सुरक्षा से संबंधित मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *