शाहजहांपुर: कटरा में तड़के मुठभेड़, 10,000 का इनामी शातिर शानू गोली लगने के बाद गिरफ्तार

शाहजहांपुर। कटरा पुलिस ने शुक्रवार तड़के बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10,000 रुपये के इनामी और वांछित अपराधी शानू (23) को मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। थाना काँठ क्षेत्र का निवासी शानू लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बचता फिर रहा था और उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने कमलापुर नहर पुलिया के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही शानू ने भागने की कोशिश की और खुद को घिरा पाकर टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, तीन कारतूस, दो मोबाइल फोन और ₹430 नकद बरामद किए। जांच में सामने आया कि शानू पर गौकशी, एनडीपीएस, गैंगस्टर एक्ट, लूट और हत्या के प्रयास सहित कुल 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वह कई महीनों से वांछित चल रहा था।

घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी कटरा में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस सुरक्षा में उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मुठभेड़ के संबंध में उसके खिलाफ एक नया मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

कटरा पुलिस की इस कार्रवाई की चर्चा पूरे क्षेत्र में है, इसे हाल के दिनों में अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *