शाहजहाँपुर: पुलिस अधीक्षक ने परेड में ली सलामी, अनुशासन व पारदर्शिता को पुलिस की पहचान बताया

शाहजहाँपुर। पुलिस प्रशासन की कार्यकुशलता और अनुशासन को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। एसपी ने परेड के दौरान जवानों की ड्रेस, ड्रिल, लाइनअप और समग्र अनुशासन का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया।

परेड के बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला आरक्षियों से संवाद करते हुए एसपी द्विवेदी ने उन्हें बेहतर प्रशिक्षण, फिटनेस, अनुशासन और संवेदनशीलता के साथ अपनी ड्यूटी को निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आधुनिक policing में महिला आरक्षियों की भूमिका महत्वपूर्ण है, इसलिए प्रशिक्षण के हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

एसपी ने इस अवसर पर स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि पारदर्शिता, समय पालन और प्रोफेशनल व्यवहार ही पुलिस की असली पहचान हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियों को आमजन के प्रति सम्मानजनक रवैया अपनाने और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

उनका कहना था कि बेहतर प्रशिक्षण और नियमित अभ्यास के माध्यम से फील्ड में पुलिस की प्रतिक्रिया क्षमता में सुधार लाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की सजगता और अनुशासन से ही कानून व्यवस्था मजबूत रहती है।

परेड के समापन पर एसपी द्विवेदी ने सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने भरोसा जताया कि शाहजहाँपुर पुलिस पूरी निष्ठा के साथ जनता की सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाती रहेगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *