शाहजहांपुर में शीतलहर के मद्देनजर रैन बसेरों की तैयारियों में तेजी, DM ने निकाय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए

शाहजहांपुर, 20 नवंबर  – बढ़ती कड़ाके की ठंड और सघन शीतलहर को देखते हुए जिले में रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन ने सक्रिय कदम उठाए हैं। बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निकायों के सभी अधिशासी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अगले दो दिनों में सभी रैन बसेरों को पूर्ण रूप से संचालित किया जाए। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को ठंड में खुले आसमान के नीचे रात बिताने के लिए मजबूर न होना पड़े।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि नगर निकायों को रैन बसेरों के स्थान, उपलब्ध व्यवस्थाओं और सुविधाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने के लिए व्यापक कदम उठाने होंगे। बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार और भीड़-भाड़ वाले अन्य स्थानों पर बैनर और सूचना पत्रक लगाकर लोगों को रैन बसेरों की उपलब्धता की जानकारी दी जाएगी।

बैठक में रैन बसेरों में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, उचित प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों की सख्त निगरानी करने के निर्देश भी दिए गए। अधिकारियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने और सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने का आदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि रैन बसेरों में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उल्लंघन होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन का मानना है कि यह तैयारी जिले के गरीब और जरूरतमंद नागरिकों के लिए राहत का माध्यम बनेगी और सर्दियों में शीतलहर से बचाव सुनिश्चित करेगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *