शाहजहांपुर। थाना रोज़ा क्षेत्र स्थित जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में बुधवार को नवनिर्मित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भव्य उद्घाटन पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर उत्साह और उल्लास से भर उठा।
उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि एसपी राजेश द्विवेदी ने विद्यालय प्रबंधन की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल युवा पीढ़ी के सर्वांगीण विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा—
“खेल मनोबल बढ़ाते हैं, अनुशासन सिखाते हैं और टीम भावना को मजबूत करते हैं। स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन ही राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य का आधार हैं।”

एसपी ने किया परिसर का निरीक्षण, छात्रों से किया संवाद
उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात एसपी द्विवेदी ने पूरे स्कूल परिसर और नवनिर्मित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया।
उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से बातचीत करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ–साथ खेलकूद में भी समान रूप से सक्रिय रहना चाहिए, क्योंकि शारीरिक विकास मानसिक विकास जितना ही जरूरी है।
सम्मान समारोह
विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी यातायात, प्रभारी निरीक्षक रोज़ा, पुलिस बल तथा विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
पूरा आयोजन गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
