बिहार सरकार प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए और अधिक ऊर्जा से काम करेगी: अमित शाह

नयी दिल्ली, 20 नवंबर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई दी और कहा कि नई ‘डबल इंजन सरकार’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करने के लिए और अधिक उत्साह और ऊर्जा के साथ कार्य करेगी।

शाह ने उपमुख्यमंत्रियों और सभी नए मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने पर बधाई दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर अपने संदेश में बिहार की जनता के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनता ने पिछले 20 वर्षों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा किए गए विकास और सुशासन पर अपना विश्वास जताया है।

शाह ने लिखा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी, विजय सिन्हा जी और मंत्रिपरिषद के सभी मंत्रियों को शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं। यह ‘डबल इंजन’ सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘विकसित बिहार’ के दृष्टिकोण को साकार करने और समाज के सभी वर्गों तक विकास कार्य पहुंचाने के लिए और अधिक ऊर्जा से कार्य करेगी।”

जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई दिग्गज नेता उपस्थित थे।

अमित शाह ने कहा कि पटना के गांधी मैदान में लाखों लोगों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि राजग सरकार को जनता का आशीर्वाद प्राप्त है और यह सचमुच “बिहार के जन-जन की सरकार” है। उन्होंने बिहार की जनता को दिल से बधाई दी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सहित कई वरिष्ठ नेता भी समारोह में मौजूद रहे।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नीतीश कुमार एवं 26 सदस्यीय मंत्रिपरिषद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे एक दिन पहले, बुधवार को, नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर नई सरकार बनाने का दावा राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत किया था।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *