
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तेजी से लॉजिस्टिक्स हब के रूप में उभर रही है। इसी कड़ी में NDR InvIT ने शहर में ₹143.9 करोड़ की लागत से एक ग्रेड-A वेयरहाउस खरीदकर बड़ा निवेश किया है। यह सौदा प्रदेश के बढ़ते औद्योगिक, ई-कॉमर्स और सप्लाई चेन नेटवर्क को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।
ग्रेड-A वेयरहाउस आधुनिक सुविधाओं, हाई-टेक इंफ्रास्ट्रक्चर, उन्नत सुरक्षा सिस्टम और वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाया जाता है। ऐसे वेयरहाउस से बड़े ब्रांड, ई-कॉमर्स कंपनियाँ, FMCG सेक्टर और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को तेज़ और सुरक्षित लॉजिस्टिक्स सपोर्ट मिलता है। लखनऊ में इस वेयरहाउस के आने से इन सभी सेक्टरों की क्षमता और बढ़ने की संभावना है।
लखनऊ की भौगोलिक स्थिति—प्रदेश के केंद्र में होना, बेहतर सड़क कनेक्टिविटी, पूर्वांचल व बुंदेलखंड तक आसान माल ढुलाई—इसे निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक बनाती है। NDR InvIT का यह निवेश दर्शाता है कि यूपी की औद्योगिक नीति, बुनियादी ढांचे में सुधार और बिज़नेस फ्रेंडली वातावरण ने बड़े निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है।
इस नए वेयरहाउस से प्रदेश में रोज़गार अवसर बढ़ेंगे। संचालन, परिवहन, पैकेजिंग, सप्लाई चेन मैनेजमेंट और तकनीकी स्टाफिंग जैसे क्षेत्रों में युवाओं के लिए नौकरियाँ पैदा होंगी। साथ ही, स्थानीय MSME और ट्रांसपोर्टर भी सप्लाई चेन का हिस्सा बनकर आर्थिक रूप से लाभान्वित होंगे।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह निवेश लखनऊ को “उत्तर भारत का उभरता लॉजिस्टिक्स हब” बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आने वाले समय में राज्य में और भी ग्रेड-A वेयरहाउस, कोल्ड-चेन सुविधाएँ और मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क विकसित होने की उम्मीद है।