शाहजहांपुर। गुरुवार देर रात शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार साहिल कुमार गौतम (27) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका दोस्त ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना नगरिया मोड़ के पास हुई। सूचना पाते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायल ऋषभ और मृतक साहिल को तुरंत सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों ने साहिल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, साहिल और ऋषभ शाम करीब 4 बजे कार से कुछ सामान लेने गए थे। रात लगभग 9:30 बजे साहिल ने अपने पिता रामबदन को फोन कर बताया कि वह घर लौट रहे हैं। लेकिन करीब 30 मिनट बाद ही तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में लगे एयरबैग भी काम नहीं आए।

साहिल के पिता रामबदन ने बताया कि उन्होंने पांच महीने पहले ही टाटा कार्गो खरीदी थी और कार बहुत मजबूत थी। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा, “मेरा बेटा हीरा था, अचानक चला गया।” साहिल आमतौर पर बस या ट्रेन से सफर करते थे, लेकिन उस दिन उन्होंने कार से जाने का फैसला किया।
साहिल गोविंदगंज स्थित रेलवे कॉलोनी के रहने वाले थे। उन्होंने बीटेक और एमटेक की पढ़ाई पूरी की थी और बरेली में इंजीनियरिंग प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे थे। वे अपने परिवार में सबसे बड़े थे। उनके छोटे भाई अंशुल एलएलबी के छात्र हैं, जबकि छोटी बहन आल्या तीसरी कक्षा में पढ़ती है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है। हादसे ने साहिल के परिवार और स्थानीय लोगों को शोक में डुबो दिया है।
अधिक ख़बरों के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/
