लखनऊ: सआदतगंज क्षेत्र में गुरुवार को आधुनिक पोर्टेबल कम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन (PCTS) का शुभारंभ लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर निगम अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय पार्षद उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह पहल शहर को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में पश्चिम विधानसभा के उपविजेता अंजनी श्रीवास्तव, पार्षद दल के उपनेता सुशील तिवारी ‘पम्मी’, पार्षद शिव कुमार यादव ‘गुड्डू’, पार्षद अनूप कमल सक्सेना, भाजपा नेता पुरुषोत्तम पुरी, नगर आयुक्त गौरव कुमार, लखनऊ स्वच्छता अभियान के प्रोजेक्ट हेड अभय रंजन और एस.के. वर्मा मौजूद थे।
महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने कहा, “लखनऊ को स्वच्छ और आधुनिक बनाने के लिए नगर निगम लगातार प्रयासरत है। पोर्टेबल कम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन कचरा प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करेगा और नागरिकों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराएगा।”

लखनऊ नगर निगम ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत शहर के पाँच जोनों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की जिम्मेदारी लखनऊ स्वच्छता अभियान प्राइवेट लिमिटेड को दी है। इसमें घर-घर कचरा संग्रह, सेकेंडरी कलेक्शन, परिवहन, सड़कों और गलियों की सफाई, नालों की सफाई और सिल्ट परिवहन जैसी सेवाएँ शामिल हैं।
सआदतगंज में स्थापित इस नए PCTS में दो पोर्टेबल कम्पैक्टर लगाए गए हैं—एक गीले कचरे के लिए और दूसरा सूखे कचरे के लिए। प्रत्येक कम्पैक्टर की क्षमता 15–16 मीट्रिक टन है और इसे Hyva कंपनी ने निर्मित किया है। इसके अलावा, एक हुक लोडर वाहन भी तैनात किया गया है, जिसकी क्षमता 35 जीवीडब्ल्यू है, जो कम्पैक्टरों को सुरक्षित रूप से परिवहन करेगा।
इस स्टेशन के माध्यम से गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग संग्रहित और परिवहन करने की व्यवस्था होगी। इससे खुले में कचरा फेंकने की समस्या कम होगी, कचरे का बिखराव रोका जाएगा और पशुओं के कचरे में जाने से भी बचाव होगा। बंद कंटेनरों में कचरा संग्रहित होने से दुर्गंध और प्रदूषण में भी कमी आएगी।

नगर निगम के अनुसार, शहर में कुल 32 कम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन बनाए जाने हैं, जिनमें से अब तक 13 बनकर तैयार हो चुके हैं। सआदतगंज का यह स्टेशन जोन-6 के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा के रूप में जुड़ गया है।
महापौर ने कहा कि यह आधुनिक पहल स्वच्छ भारत मिशन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों के अनुरूप है और शहरवासियों को 24×7 स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसे कदम लखनऊ को हरित, सुंदर और भविष्य के आधुनिक शहर के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/
