सोलर पैनल धारकों को टैक्स में छूट, अवैध बांग्लादेशी व रोहिंग्याओं पर कार्रवाई, पार्किंग और वेंडिंग जोन व्यवस्था में बड़ा बदलाव…….
लखनऊ, 14 नवंबर। नगर निगम लखनऊ मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित कार्यकारिणी की स्थगित बैठक को महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में पुनः शुरू किया गया। बैठक में कार्यकारिणी उपाध्यक्ष श्रीमती चरनजीत गांधी, नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, पंकज श्रीवास्तव, अरुण कुमार गुप्त सहित सभी विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में शहर के प्रशासनिक सुधार, स्वच्छता, नागरिक सुविधाओं, रोजगार सृजन और पारदर्शिता बढ़ाने जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।
सोलर पैनल धारकों को टैक्स में 10 प्रतिशत छूट
बैठक में सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया कि जिन नागरिकों ने अपने घरों पर सोलर पैनल लगाए हैं, उन्हें गृहकर और जलकर में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। नगर निगम का मानना है कि यह निर्णय प्रधानमंत्री “सूर्य घर योजना” के अनुरूप होगा और इससे नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण व ऊर्जा बचत की दिशा में प्रेरणा मिलेगी।
अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों पर कार्रवाई
महापौर ने सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिया कि एक महीने के भीतर शहर में अभियान चलाकर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी व रोहिंग्या नागरिकों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि लखनऊ की शांति और कानून-व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

कंप्यूटर ऑपरेटरों का वेतन समान
नगर निगम में कार्यरत 102 कंप्यूटर ऑपरेटरों के वेतनमान को समान करते हुए ₹19,800 प्रति माह निर्धारित किया गया। यह कदम कर्मचारियों के बीच समानता और संतोष का वातावरण स्थापित करेगा।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सख्त अनुपालन
उच्चतम न्यायालय द्वारा सार्वजनिक स्थलों के पास स्ट्रीट डॉग्स के बंध्याकरण और टीकाकरण से जुड़े आदेश पर भी चर्चा हुई। निगम ने तय किया कि बंध्याकरण व टीकाकरण के बाद ऐसे कुत्तों को दोबारा सड़कों पर नहीं छोड़ा जाएगा, बल्कि उन्हें शेल्टर होम्स में सुरक्षित रखा जाएगा।
विधायक निधि से जनसुविधा भवन निर्माण को मंजूरी
विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की अनुशंसा पर ग्राम नटकुर में नगर निगम भूमि पर एक कक्ष निर्माण को मंजूरी दी गई, जो विधायक निधि से कराया जाएगा। इसका उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को सामुदायिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
पार्किंग और दुकानों की नीलामी में पारदर्शिता
बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम की दुकानों की नीलामी अब खुली बोली प्रक्रिया से होगी। साथ ही जोन-वार पार्किंग टेंडर प्रणाली लागू की जाएगी, जिससे व्यवस्था अधिक पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी बनेगी।
58 ऑन-स्ट्रीट पार्किंग स्थलों के टेंडर 5 वर्ष के लिए जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें आवश्यकता अनुसार 3 वर्ष तक बढ़ाया जा सकेगा। प्रत्येक वर्ष लाइसेंस शुल्क में 7 प्रतिशत वृद्धि लागू होगी। पार्किंग स्थलों पर पीने का पानी, शौचालय और शेड की व्यवस्था अनिवार्य होगी।
मॉडल वेंडिंग जोन में नई दुकानों की स्वीकृति
छोटे व्यापारियों के पुनर्वास और सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए मॉडल वेंडिंग जोन के तहत कुल 366 नई दुकानों के निर्माण की मंजूरी दी गई। इनमें जोन-8 में 59, जोन-4 में 90, जोन-3 में 90, जोन-5 में 85 और जोन-4 विभूति खंड में 42 दुकानें शामिल हैं।
जूनियर इंजीनियरों के वेतनमान पर समिति गठित
संविदा पर कार्यरत जूनियर इंजीनियरों के वेतनमान में असमानता का मुद्दा उठने पर महापौर ने समिति गठित करने के निर्देश दिए। समिति वेतन वृद्धि से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिस पर अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
मृतक आश्रितों की नियुक्ति और अवैध होर्डिंग पर सख्ती
महापौर ने निर्देश दिया कि सभी मृतक आश्रितों को 30 नवंबर तक नियुक्ति दी जाए। अभी तक 31 में से 21 मृतक आश्रितों को नियुक्त किया जा चुका है। वहीं, शहर में अवैध होर्डिंग, बैनर और पोस्टर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए।
सड़कों और पार्कों का नामकरण
बैठक में शहर के कई मार्गों और पार्कों के नामकरण के प्रस्ताव पारित किए गए —
कठौता चौराहे से शहीद पथ अंडरपास तक सड़क का नाम स्व. राघव राम मिश्रा मार्ग
इंदिरा नगर सेक्टर-17 पार्क का नाम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पार्क
चौक बड़ी काली जी मंदिर मार्ग पर भव्य द्वार का निर्माण
तुलसीदास मार्ग से चौक कोतवाली तक सड़क का नाम डॉ. रतन कुमार सिंह मार्ग
इसके अलावा, चूड़ीवाली गली का नाम “श्री 1008 तीर्थंकर नेमिनाथ मार्ग”, जानकीपुरम की सड़क का नाम “संगीत विदुषी प्रो. कमला श्रीवास्तव मार्ग” और फैजुल्लागंज की ग्रीन बेल्ट का नाम “अहिल्याबाई होल्कर उपवन” रखा गया।
‘उपवन योजना’ के तहत मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण
पर्यावरण संरक्षण के तहत ‘उपवन योजना’ के अंतर्गत ग्राम नटकुर की 3.7 हेक्टेयर भूमि को वृक्षारोपण हेतु स्वीकृत किया गया। यहां मियावाकी पद्धति से पौधरोपण और एक हाइटेक नर्सरी की स्थापना की जाएगी।
बैठक के समापन पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि “नगर निगम लखनऊ का लक्ष्य शहर को स्वच्छ, हरित और आधुनिक बनाना है। निगम के सभी निर्णय जनकल्याण और सुनियोजित विकास से जुड़े हैं।”
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक पारदर्शिता, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए निगम निरंतर कार्यरत है। “लखनऊ सिर्फ राजधानी नहीं, बल्कि उत्तर भारत के शहरी विकास का आदर्श मॉडल बनेगा।”
अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/
