दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी और अमित शाह से की मुलाकात — विकास और सुरक्षा पर हुई अहम चर्चा

 

नई दिल्ली, 13 नवंबर — उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली पहुंचे, जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान राज्य की विकास योजनाओं, निवेश प्रस्तावों, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को उत्तर प्रदेश में चल रही प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में बुनियादी ढांचे का तीव्र विकास हो रहा है और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद बड़े पैमाने पर घरेलू और विदेशी निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने योगी सरकार की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश के सबसे तेजी से बढ़ते राज्यों में शामिल है।

गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने हाल ही में दिल्ली में हुई आतंकी घटना पर चिंता जताई और कहा कि उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती जिलों में निगरानी बढ़ाई गई है और एंटी-टेरर स्क्वॉड (ATS) को सक्रिय रूप से तैनात किया गया है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश विकास, निवेश और सुरक्षा – तीनों मोर्चों पर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। हमारा लक्ष्य है कि हर नागरिक सुरक्षित महसूस करे और हर युवा को रोजगार का अवसर मिले।”

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मुख्यमंत्री का यह दिल्ली दौरा आगामी चुनावों से पहले संगठन और सरकार दोनों स्तरों पर रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। भाजपा नेतृत्व इसे भविष्य की योजनाओं और जनसंपर्क कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने का अवसर मान रहा है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *