दिल्ली में अपराध पर नकेल: पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 48 घंटे में 120 से अधिक गिरफ्तार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। पिछले 48 घंटों में दिल्ली पुलिस की विभिन्न इकाइयों ने सघन अभियान चलाकर 120 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें लूट, चोरी, नशा तस्करी और साइबर ठगी से जुड़े अपराधी शामिल हैं।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ “ऑपरेशन क्लीन स्ट्रीट” चलाया जा रहा है, जिसके तहत संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग और नाकाबंदी बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि “राजधानी में कानून व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता को सुरक्षित माहौल देने के लिए हर थाना क्षेत्र में अतिरिक्त बल लगाया गया है।”

दक्षिणी और बाहरी दिल्ली क्षेत्रों में पुलिस ने कई गैंगों का भंडाफोड़ किया है। द्वारका सेक्टर-23 में एक कुख्यात गिरोह से भारी मात्रा में हथियार और नकद बरामद किए गए हैं। वहीं, उत्तरी दिल्ली में साइबर क्राइम सेल ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को हिरासत में लिया है, जो फर्जी लिंक भेजकर लोगों के बैंक खातों से पैसे उड़ाते थे।

महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर “पिंक पेट्रोल” टीमों की संख्या भी बढ़ाई गई है। इन टीमों को मेट्रो स्टेशनों, बाजारों और बस अड्डों पर तैनात किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना 112 नंबर पर दें। अधिकारी यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी थानों में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पारदर्शी और सरल हो।

विशेष अभियान के नतीजों से पुलिस प्रशासन को उम्मीद है कि अपराध दर में आने वाले हफ्तों में स्पष्ट गिरावट देखने को मिलेगी। राजधानी में फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *