दिल्ली ब्लास्ट: लाल किले के पास धमाके से दहशत, जांच में जुटी एजेंसियां

दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर की शाम हुए विस्फोट ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शाम करीब 6:50 बजे एक कार में धमाका हुआ, जिससे आस-पास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि विस्फोट कम तीव्रता का था, लेकिन इसका उद्देश्य दहशत फैलाना था। मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस और एनएसजी की टीमों ने इलाके को घेर लिया और फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाने शुरू किए।

गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने मौके का दौरा किया। सूत्रों के मुताबिक, धमाके में प्रयोग हुआ विस्फोटक आईईडी जैसा प्रतीत होता है। हालांकि किसी आतंकी संगठन ने अब तक इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। सुरक्षा एजेंसियों ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच एनआईए को सौंपने के संकेत दिए हैं। वहीं, केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्र-विरोधी ताकतों की साजिश बताते हुए दोषियों को जल्द सजा दिलाने का संकल्प जताया है। दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सभी प्रवेश मार्गों पर सुरक्षा जांच तेज कर दी गई है। इस घटना के बाद राजधानी में एक बार फिर सुरक्षा को लेकर लोगों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *