दिल्ली-उत्तर प्रदेश में सुरक्षा अलर्ट, खुफिया एजेंसियों की सतर्कता बढ़ी

 

दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में आतंकी साजिशों के इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। दिल्ली के लाल किले के पास हुए हालिया कार विस्फोट के बाद से राजधानी की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली से सटे जनपदों — गाज़ियाबाद, नोएडा, बागपत और मेरठ — में चौकसी बढ़ा दी है।

गृह मंत्रालय ने दोनों राज्यों के अधिकारियों को समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। खुफिया एजेंसियों के अनुसार, कुछ संदिग्ध गतिविधियों के सुराग मिलने के बाद रेल और बस स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा समीक्षा बैठक कर अफसरों को संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने का आदेश दिया है।

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि शहर में किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत 112 नंबर पर दी जाए। नागरिकों से अपील की गई है कि अफवाहों से बचें और प्रशासन के साथ सहयोग करें। दोनों राज्यों की संयुक्त कार्रवाई का मकसद त्योहारों के मौसम में राजधानी क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित रखना है।


 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *