लखनऊ: शहर में बढ़ते अवैध अतिक्रमण और यातायात अवरोधों के खिलाफ लखनऊ नगर निगम ने बुधवार को एक व्यापक और बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल के निर्देश और नगर आयुक्त गौरव कुमार के आदेश पर की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रमुख सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करना और नागरिकों को सुरक्षित एवं सुगम यातायात सुविधा प्रदान करना रहा।
अभियान के दौरान नगर निगम की प्रवर्तन टीमों ने जोन-1 में अमीनाबाद झण्डेवाले पार्क, लाल कुआं पुल से राणा प्रताप चौराहा और कालीदास मार्ग से 1090 चौराहा तक अतिक्रमण हटाया। स्थायी और अस्थायी दोनों प्रकार के अतिक्रमण हटाए गए और लगभग दो ट्रक सामान जब्त किया गया। इस कार्रवाई में थाना अमीनाबाद की पुलिस और नगर निगम प्रवर्तन टीम-296 सक्रिय रूप से मौजूद रही।
जोन-3 में डालीगंज क्रॉसिंग, सीतापुर रोड ताड़ी खाना, गायत्री मंदिर, कुर्सी रोड, गुडम्बा थाना क्षेत्र, मोहिबुल्लापुर और एल्डिकों ग्रीन सिटी के सामने अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 25 फास्ट फूड ठेले, 21 फल एवं सब्जी के ठेले, 6 पूड़ी-सब्जी दुकानें, 1 लकड़ी का तख्त, 1 लकड़ी की गुमटी, 1 लोहे की बेंच और 2 लोहे की टेबल जब्त की गई।
जोन-7 में कमता चौराहा से चिनहट तिराहा, सेक्टर-17 सब्जी मंडी, इन्दिरा नगर और मुशीपुलिया पुल के नीचे भी अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 2 गैस सिलेंडर, 1 टेबल, 6 ठेले, 6 ठेलियाँ, 7 गुमटियाँ और 5 लोहे के काउंटर जब्त किए गए।
नगर आयुक्त ने कहा कि लखनऊ को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और अतिक्रमण मुक्त बनाना नगर निगम की प्राथमिकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं अतिक्रमण न करें और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध व्यापारिक गतिविधियों से परहेज करें।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/
