दिल्ली धमाका: जांच एजेंसियों को मिले अहम सुराग, NIA ने शुरू की गहन पड़ताल

नई दिल्ली, 12 नवंबर — राजधानी दिल्ली में 11 नवंबर की शाम हुए धमाके की जांच में अब कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और दिल्ली पुलिस की विशेष टीमों ने घटनास्थल से विस्फोटक सामग्री के नमूने और सीसीटीवी फुटेज जब्त किए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि धमाके में उच्च क्षमता वाले इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल किया गया था।

गृह मंत्रालय ने मंगलवार रात को NIA को औपचारिक रूप से जांच की जिम्मेदारी सौंप दी। एजेंसी ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीमों के साथ सबूत इकट्ठा किए। सूत्रों के मुताबिक, जांचकर्ताओं को घटनास्थल के पास एक संदिग्ध वाहन के टुकड़े और वायरिंग मिली है, जो संभवतः विस्फोटक यंत्र से जुड़ी थी।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों से कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शहर के सभी प्रवेश और निकास मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मेट्रो और रेलवे स्टेशनों पर भी अतिरिक्त जांच की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार जांच की प्रगति की जानकारी ले रहे हैं। गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

इस बीच, राजधानी के कई इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। जांच एजेंसियां तकनीकी इनपुट, कॉल रिकॉर्ड और डिजिटल डेटा के माध्यम से इस हमले के पीछे की साजिश का खुलासा करने में जुटी हैं।

अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही शुरुआती रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपी जाएगी। देशभर की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि जांच में कौन से नए खुलासे सामने आते हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *