दिल्ली धमाके पर सियासी सरगर्मी तेज़, विपक्ष ने उठाए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

नई दिल्ली, 12 नवंबर — राजधानी दिल्ली में हुए धमाके के बाद राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को “भयावह और निंदनीय” बताते हुए दोषियों को सख्त सज़ा देने की बात कही है, वहीं विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार की सुरक्षा नीतियों पर सवाल उठाए हैं।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “राजधानी में इस तरह की घटनाएं देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। प्रधानमंत्री ने कार्रवाई का भरोसा दिया है, हमें उम्मीद है कि दोषियों को जल्द सज़ा मिलेगी।” कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को अधिक सतर्क रहना चाहिए था।

इस बीच, गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी है। सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसियों को घटनास्थल से कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच जारी है। दिल्ली पुलिस ने शहर के प्रमुख इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार इस पूरी घटना की मॉनिटरिंग कर रही है और घायलों को हरसंभव सहायता दी जा रही है। वहीं विपक्ष का कहना है कि राजधानी में इस तरह की घटनाएं “खुफिया तंत्र की नाकामी” दर्शाती हैं।

देशभर में इस घटना को लेकर शोक की लहर है। नागरिक संगठनों और आम लोगों ने सोशल मीडिया पर पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। अब सबकी निगाहें जांच एजेंसियों पर टिकी हैं, जो यह पता लगाने में जुटी हैं कि धमाके के पीछे आखिर किसका हाथ है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *