वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

शाहजहांपुर। वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड हॉस्पिटल में यातायात पुलिस जनपद शाहजहांपुर द्वारा “यातायात जागरूकता” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना रहा।

इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी, कॉलेज प्रशासन एवं चिकित्सकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने यातायात नियमों के पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग तथा नशे में वाहन न चलाने की अपील की।

छात्रों और उपस्थित जनसमूह को सड़क सुरक्षा से संबंधित वीडियो व स्लाइड शो के माध्यम से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा में समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है और इसके लिए जनजागरूकता सबसे बड़ा माध्यम है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *