सपा ने ‘विजन इंडिया’ पहल की घोषणा, युवाओं और वैज्ञानिक मूल्यों को केंद्र में रखा

लखनऊ, 11 नवंबर  : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को पार्टी की नई राष्ट्रीय पहल ‘विजन इंडिया’ की शुरुआत की घोषणा की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वैज्ञानिक, प्रगतिशील और समावेशी सोच से प्रेरित एक नए भारत का निर्माण करना है।

उन्होंने युवाओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रगतिशील, सहिष्णु और समावेशी बताया। उन्होंने कहा कि समाज में विभाजनकारी मानसिकता को नकारते हुए वे युवाओं के मुद्दों को जोड़कर उनके साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। यादव ने कहा कि इस पहल के तहत पहला कार्यक्रम बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा और इसके बाद पूरे देश में यात्रा आयोजित कर सपा के दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया जाएगा।

अखिलेश यादव ने बताया कि ‘विजन इंडिया’ का उद्देश्य नए भारत के निर्माण के लिए नई सोच और नए रास्ते तैयार करना है। उन्होंने कहा कि अभियान विशेष रूप से युवाओं पर केंद्रित होगा, जो खुलेपन, समावेशिता और दूरदर्शी विचारों का प्रतिनिधित्व करते हैं। यादव ने कहा, “युवा पीढ़ी सहिष्णु, लचीली, दयालु और आधुनिक दृष्टिकोण वाली है। वे विभाजनकारी और प्रतिगामी विचारों को अस्वीकार करते हैं और सह-अस्तित्व और प्रगति में विश्वास रखते हैं।”

अखिलेश यादव ने इस पहल को उत्तर प्रदेश में सपा की पिछली सरकार के दौरान हुई विकासात्मक और तकनीकी प्रगति से जोड़ते हुए कई पहलों का जिक्र किया। उन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, जिला मुख्यालयों को चार लेन वाली सड़कों से जोड़ना, छात्रों के लिए लैपटॉप वितरण, प्रमुख शहरों में मेट्रो कनेक्टिविटी और विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचे के विकास को इसका उदाहरण बताया।

उन्होंने कहा कि लैपटॉप योजना ने युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए सशक्त और आत्मविश्वासी बनाया। इसके अलावा, उन्होंने सपा के दूरदर्शी एजेंडे में कृत्रिम बुद्धिमत्ता, स्वास्थ्य सेवा, नवीकरणीय ऊर्जा और आधुनिक कृषि पर जोर देने की योजना भी साझा की।

अखिलेश यादव ने कहा कि उनके कार्यकाल में सौर ऊर्जा निवेश को प्रोत्साहित किया गया और लोहिया आवास योजना के तहत लगभग 50 लाख एलईडी बल्ब वितरित किए गए। साथ ही, गांवों को मिनी-ग्रिड से जोड़कर मुफ्त और निरंतर बिजली उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया।

अखिलेश यादव ने कहा, “हमारा मिशन युवाओं को सशक्त बनाना और भारत को एक प्रगतिशील, संवेदनशील और नवोन्मेषी राष्ट्र बनाना है। ‘विजन इंडिया’ इस संदेश को देश के कोने-कोने तक पहुंचाएगा।”

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे – https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *