गुरुग्राम, 11 नवंबर : दिल्ली में लाल किले के पास हुए भीषण कार विस्फोट की जांच में अब एक और नया मोड़ आया है। पुलिस ने उस कार के पहले मालिक मोहम्मद सलमान के मकान मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सलमान वही व्यक्ति है, जिसने वह हुंदै आई20 कार डेढ़ साल पहले ओखला निवासी एक व्यक्ति को बेची थी, और बाद में यह कार कई हाथों से गुजरते हुए पुलवामा निवासी तारिक के पास पहुँची थी। माना जा रहा है कि यही कार सोमवार को विस्फोट में इस्तेमाल हुई थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार शाम सलमान को गुरुग्राम से हिरासत में लिया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कार के मालिकाना हक में बदलाव की पूरी श्रृंखला कैसे हुई और अंततः यह वाहन आतंकी नेटवर्क के हाथों में कैसे पहुँचा। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अब उन सभी लोगों का पता लगा रही है जिन्होंने सलमान से लेकर तारिक तक इस कार को खरीदा या बेचा।
इस बीच, धमाके में घायल तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 12 हो गई है।
गुरुग्राम के शांति नगर क्षेत्र में रहने वाले सलमान के पूर्व मकान मालिक दिनेश को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दिनेश के परिवार ने बताया कि सोमवार शाम कुछ लोग आए और उन्हें अपने साथ ले गए।
दिनेश की मां वीरवती ने कहा, “हमारे बेटे को पूछताछ के लिए पुलिस ले गई है। सलमान 2016 से 2020 तक हमारे किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था। उसके बाद वह गुरुग्राम के अपने फ्लैट में चला गया।”
वीरवती ने बताया कि उनका परिवार सलमान से पिछले चार वर्षों से संपर्क में नहीं है। उन्होंने कहा कि अब उनके मकान में नया किराएदार रह रहा है।
दिनेश के भाई महेश ने बताया, “सलमान ने जब मकान खाली किया था, तब से हमारा उससे कोई संपर्क नहीं रहा। कल शाम कुछ लोग आए और हमारे भाई को पूछताछ के लिए ले गए। हमें बताया गया कि यह सिर्फ रूटीन जांच है।”
पड़ोसियों के अनुसार, सलमान एक निजी कंपनी में कार्यरत था और शांत स्वभाव का व्यक्ति माना जाता था। पुलिस अब उसके पुराने संपर्कों, मोबाइल रिकॉर्ड और बैंक लेन-देन की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं कार की बिक्री में किसी संदिग्ध लेनदेन का तत्व तो नहीं था।
अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसियां कार की स्वामित्व श्रृंखला और वित्तीय ट्रेल को खंगाल रही हैं। वहीं, एनआईए और दिल्ली पुलिस की टीमें लाल किले विस्फोट से जुड़ी हर कड़ी को जोड़ने में जुटी हैं।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे – https://readnownews.in/
