तेजस्वी यादव की अपील: कतार में लगे मतदाता बिना वोट डाले न लौटें

पटना, 11 नवंबर  : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में पूरी भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कतार में लगे मतदाता किसी भी परिस्थिति में बिना वोट डाले वापस न लौटें, क्योंकि हर वोट बिहार के भविष्य का निर्धारण करेगा।

तेजस्वी यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “संभव है कि प्रशासन कुछ जगहों पर मतदान की गति धीमी कर दे, लेकिन आपको उनकी साजिश में नहीं फँसना है। कतार में बने रहें और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।”

राजद नेता ने दावा किया कि पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान ने यह साफ संदेश दे दिया है कि बिहार की जनता अब “नतीजा चाहती है, जुमला नहीं”। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग अब झूठे वादों और नारेबाजी से ऊब चुके हैं और बदलाव की चाह में मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों के शासन में सरकार युवाओं को रोजगार देने, अपराध रोकने, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने में विफल रही है। उन्होंने कहा, “किसान बाढ़ से त्रस्त हैं, व्यापारी नुकसान झेल रहे हैं और आम जनता महंगाई की मार से परेशान है।”

राजद नेता ने कहा कि महागठबंधन ने बिहार के लिए “समावेशी विकास नीति” तैयार की है, जिसमें हर वर्ग, जाति, धर्म और समुदाय का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा, “हमारा सपना हर बिहारी को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाना है। गांवों का उत्थान ही राष्ट्र का उत्थान है और हम इसी दिशा में काम कर रहे हैं।”

तेजस्वी यादव ने लोगों से यह भी अपील की कि यदि उन्हें मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की अनियमितता दिखे तो उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर भेजें। इसके लिए उन्होंने दो व्हाट्सऐप नंबर जारी किए हैं ताकि शिकायतें सीधे उनकी टीम तक पहुंच सकें।

उन्होंने कहा, “सच्ची आज़ादी बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, उत्पीड़न और असमानता जैसी समस्याओं से मुक्ति में है। बिहार की जनता अब इन सबके खिलाफ निर्णायक वोट डाल रही है।”

राज्य के विभिन्न हिस्सों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है और चुनाव आयोग ने शाम छह बजे तक वोटिंग का समय निर्धारित किया है। तेजस्वी की अपील के बाद कई जिलों में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ और उत्साह में वृद्धि देखी गई है।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे – https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *