निर्वाचन आयोग ने मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर फटकार लगाई

आइजोल, 10 नवम्बर : भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा को आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई है। आयोग ने यह कार्रवाई मुख्यमंत्री द्वारा डम्पा विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान अपनी पार्टी के लिए वोट मांगते समय दिए गए “आपत्तिजनक बयान” पर की है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के विश्लेषण और सत्तारूढ़ जोराम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के अध्यक्ष लल्लियानसावता द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण की समीक्षा के बाद आयोग ने जवाब को “अस्वीकार्य” माना। इसके बाद आयोग ने सीईओ को भेजे पत्र में स्पष्ट निर्देश जारी किए।

निर्वाचन आयोग ने पत्र में कहा, “मुख्यमंत्री लालदुहोमा द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान की निंदा की जाती है।” साथ ही आयोग ने ZPM अध्यक्ष को निर्देश दिया कि पार्टी के सभी स्टार प्रचारकों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के लिए जागरूक करें।

आयोग ने चेतावनी दी कि पार्टी के प्रचारक ऐसे कोई बयान न दें या ऐसे बयानों से बचें जिनसे चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर संदेह उत्पन्न हो या समान अवसर का सिद्धांत प्रभावित हो। आयोग ने कहा, “भविष्य में सार्वजनिक मंचों से बयान देते समय स्टार प्रचारकों को सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि आदर्श आचार संहिता की भावना के अनुसार मंत्रियों सहित लोक सेवकों का कर्तव्य है कि वे चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता सुनिश्चित करें।”

यह कार्रवाई उस शिकायत के बाद की गई जिसमें मुख्य विपक्षी दल मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने 21 अक्टूबर को पश्चिम फैलेंग गांव में एक चुनावी सभा के दौरान घोषणा की थी कि रीएक गांव में 770 करोड़ रुपये की लागत से बांध निर्माण और जलापूर्ति परियोजना शुरू की जाएगी, जिससे रीएक और आस-पास के 14 गांवों को पानी की आपूर्ति की जा सकेगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी लालरोजामा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आयोग ने इस शिकायत पर ZPM से ताजा स्पष्टीकरण मांगा है और मामला मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के विश्लेषण के साथ चुनाव आयोग को भेजा जाएगा।

डम्पा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवम्बर को होगा। आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को चेताया है कि वे प्रचार के दौरान चुनाव आचार संहिता की भावना और मर्यादा का सख्ती से पालन करें ताकि मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता बनी रहे।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे – https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *