रौली बौरी में अवैध कब्जे पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बुलडोज़र चला तो मचा हड़कंप


  फ़ाल्गुनी श्रीवास्तव, संवाददाता, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 10 नवम्बर – थाना जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम रौली बौरी में वर्षों से मरघट की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर सोमवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। हिंदू संगठनों के विरोध और शिकायतों के बाद प्रशासन ने गांव में पहुंचकर अतिक्रमण हटवाने की मुहिम शुरू की।

सुबह से ही गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो। दोपहर करीब 12 बजे प्रशासन की टीम ने बुलडोज़र अभियान शुरू किया। देखते ही देखते अवैध रूप से बने मकान और निर्माण ध्वस्त कर दिए गए।

अभियान के दौरान लगभग आधा दर्जन बुलडोज़र मशीनें मौके पर तैनात रहीं। इस कार्रवाई में एडीएम (प्रशासन) रजनीश कुमार, एसपी ग्रामीण दीक्षा भामरे, राजस्व विभाग के अधिकारी और कई थानों का पुलिस बल मौजूद था। पूरी कार्रवाई प्रशासनिक निगरानी में शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले कई वर्षों से मरघट की भूमि पर अवैध रूप से कुछ परिवारों ने कब्जा कर मकान बना लिए थे। इसको लेकर ग्रामीणों में लंबे समय से नाराजगी थी। प्रशासन की कार्रवाई से ग्रामीणों में संतोष देखा गया।

एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे – https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *