उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने संपत्ति मेले का आयोजन कर समस्याओं का किया समाधान

उत्तर प्रदेश, 8 नवंबर : जनसमस्याओं के समाधान और लंबित प्रकरणों के निस्तारण के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने अपनी समस्त जोन में आज संपत्ति मेले का सफल आयोजन किया। यह मेले आवास आयुक्त के निर्देशानुसार आयोजित किए गए और इसमें परिषद के विभिन्न संपत्ति प्रबंध कार्यालयों में लंबित मामलों का त्वरित समाधान किया गया।

संपत्ति मेले के दौरान आवंटन, रिफंड, नामांतरण, विक्रय विलेख, कब्जा प्रदान करना और प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित औपचारिकताओं को मौके पर ही निपटाया गया। इस पहल का उद्देश्य लाभार्थियों और आवंटियों को एक ही स्थान पर सभी सेवाएं उपलब्ध कराना और उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करना है।

लखनऊ जोन के अंतर्गत संपत्ति प्रबंध कार्यालय, वृन्दावन योजना सेक्टर-9 में उप आवास आयुक्त श्री चंदन पटेल की अध्यक्षता में संपत्ति मेले का आयोजन हुआ। यहां बड़ी संख्या में इच्छुक क्रेताओं ने भाग लेकर “पहले आओ पहले पाओ” योजना के तहत उपलब्ध फ्लैट्स की जानकारी प्राप्त की।

मेरठ, गोरखपुर, आगरा, वाराणसी, बरेली और कानपुर जोन में भी संपत्ति मेले आयोजित किए गए। गोरखपुर में आवंटियों की नामांतरण समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया और सूरजकुंड योजना कार्यालय में फ्री होल्ड प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई। आगरा और वाराणसी में आगंतुकों ने फ्लैट्स और रजिस्ट्री से संबंधित जानकारी प्राप्त की, जबकि बरेली में एक आगंतुक ने 2 BHK फ्लैट की बुकिंग भी कराई।

आवास आयुक्त के निर्देश के अनुसार परिषद प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को संपत्ति मेले नियमित रूप से आयोजित करेगा, जिससे लंबित प्रकरणों का समयबद्ध समाधान हो और लाभार्थियों को सुविधा मिल सके।

आज संपन्न संपत्ति मेले में बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने भाग लिया और परिषद की इस पहल को जनहितकारी एवं सराहनीय कदम बताया। कई आगंतुकों ने FCFS योजना के अंतर्गत फ्लैट्स की बुकिंग भी कराई, जिससे मेले की सफलता और उपयोगिता साबित हुई।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे :- https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *