लखनऊ: एलडीए ने गोमती नगर, बिजनौर और आशियाना में 18 अवैध निर्माण सील, मोहनलालगंज में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया

लखनऊ, 7 नवंबर – शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत एलडीए ने शुक्रवार को गोमती नगर, बिजनौर और आशियाना में कुल 18 अवैध निर्माणों को सील किया। इसके अलावा मोहनलालगंज के सोनई कजेहरा में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में चल रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1 और जोन-2 की टीमों ने यह कार्रवाई की। प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि गोमती नगर और गोमती नगर विस्तार में पहले भी अवैध रूप से संचालित मोटर गैराज और कार वर्कशॉप के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। कुछ स्थानों पर फिर से व्यावसायिक गतिविधियां शुरू हो गई थीं। शुक्रवार को अभियान के तहत छह अवैध मोटर गैराज को पुनः सील किया गया। इसके अलावा विराज खंड, विनीत खंड और गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1 और 4 में चार अन्य अवैध व्यावसायिक निर्माण भी सील किए गए।

प्रवर्तन जोन-2 के अधिकारी विराग करवरिया ने बताया कि बिजनौर थानाक्षेत्र में आउटर रिंग रोड के पास ठकुराइनखेड़ा और बलवंतखेड़ा में पांच अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किए गए। वहीं, आशियाना और शहीद पथ के पास तीन अवैध बहुमंजिला भवन भी सील किए गए।

मोहनलालगंज में मोहम्मद दानिश और अन्य द्वारा लगभग 10 बीघा क्षेत्र में अनाधिकृत प्लाटिंग कर अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। एलडीए ने निर्माण कार्यों को तुरंत ध्वस्त कर दिया।

एलडीए ने कहा कि यह कार्रवाई शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। अधिकारीयों ने चेतावनी दी है कि आगे भी कोई भी अवैध निर्माण या प्लाटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे – https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *