फतेहपुर में विवादित धर्मस्थल पर फिर बढ़ा तनाव, देव दीपावली पर महिलाओं की पुलिस से झड़प

फतेहपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर रेड्डया मोहल्ला स्थित विवादित धार्मिक स्थल (मंदिर-मकबरा) पर बुधवार की शाम एक बार फिर तनाव का माहौल देखने को मिला। देव दीपावली के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं दीपक और पूजा सामग्री लेकर स्थल की ओर पहुंचीं। पुलिस-प्रशासन की कड़ी निगरानी के बावजूद महिलाओं ने बैरिकेडिंग के पास पहुंचकर दीप जलाए और देवताओं की आरती की। इस दौरान पुलिस और महिलाओं के बीच नोकझोंक हो गई, जो देखते-देखते झड़प में बदल गई।

वायरल हो रहे वीडियो में महिलाएं पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहते हुए दिखाई दे रही हैं। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल तारकेश्वर राय मौके पर पहुंचे। तब तक महिलाएं गली में लौट चुकी थीं और घरों के बाहर दीपक जलाकर पूजा कर रही थीं। कोतवाल ने उन्हें घरों के अंदर पूजा करने की सलाह दी, जिस पर महिलाएं भड़क उठीं। उन्होंने कहा कि वह वर्षों से परंपरागत तरीके से घरों के बाहर ही पूजा करती आ रही हैं और कभी किसी ने उन्हें नहीं रोका।

कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि महिलाओं की इस हरकत से पूर्व के विवाद को हवा देने का प्रयास किया गया है। पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में कांस्टेबल मंजू की तहरीर पर 20 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि इस स्थल को लेकर विवाद सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में विचाराधीन है, जिसकी अगली सुनवाई 12 नवंबर को तय है। इससे पहले 11 अगस्त को भी यहां बड़ा विवाद हुआ था, जब हिंदू संगठनों की भीड़ बैरिकेडिंग तोड़कर स्थल तक पहुंच गई थी और तोड़फोड़ की घटना हुई थी। उस मामले में भाजपा व भाजयुमो नेताओं समेत 160 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी।

फिलहाल स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी तैनात है और अस्थायी पुलिस चौकी बनाई गई है। चारों ओर से 15 फीट ऊंची जाली की बैरिकेडिंग लगाई गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *