पटना, 5 नवम्बर 2025। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक हलचल मचा दी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मुलाकात ने सबका ध्यान खींच लिया।
एयरपोर्ट पर दोनों नेता एक-दूसरे से हाथ मिलाते और मुस्कुराते हुए बातचीत करते नजर आए। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग भी मुस्कुरा उठे। मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने इस पल को कैमरे में कैद किया, और कुछ ही घंटों में यह तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए।
जानकारी के मुताबिक, दोनों नेता बिहार में अलग-अलग दलों के प्रचार अभियान के सिलसिले में पहुंचे थे और यह मुलाकात पूरी तरह संयोगवश थी। हालांकि, इस सहज और सौहार्दपूर्ण मुलाकात ने राजनीतिक हलकों में नई चर्चा को जन्म दे दिया है।
तस्वीरों के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने इसे राजनीतिक शिष्टाचार बताया, तो किसी ने लिखा, “राजनीति में कोई स्थायी दुश्मनी नहीं होती।” वहीं, कई यूजर्स ने दोनों नेताओं की हंसी-मजाक भरी बातचीत पर मजेदार मीम्स भी बनाए। एक यूजर ने लिखा, “सियासत की जंग अलग हो सकती है, लेकिन इंसानियत हमेशा कायम रहती है।”
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह तस्वीर नेताओं के बीच मतभेदों के बावजूद आपसी सम्मान और संवाद की भावना का प्रतीक है। चुनावी माहौल में जहां आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, वहीं अखिलेश यादव और केशव मौर्य की यह मुस्कुराती मुलाकात लोकतांत्रिक मर्यादा और सौहार्द का एक सकारात्मक संदेश देती है।
