लायंस परिवार दस बच्चों को गोद लेगा

लखनऊ: बॉडी मीटिंग लायंस इंटरनेशनल की इकाई लायंस एक परिवार क्षय रोग मुक्ति अभियान के तहत दस बच्चों को गोद लेकर उनका भरण-पोषण करेगी। लायंस एक परिवार कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से इस आशय का अहम फैसला लिया गया। अध्यक्ष लायन मधु श्रीवास्तव, सेकेट्री लायन दीप्ति कटियार और ट्रेजरार लायन रश्मि श्रीवास्तव की उपस्थिति में इस मुद्दे पर गहन मंथन किया गया।

इस दौरान सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे। प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में केंद सरकार के अभियान से प्रेरणा लेकर लायंस परिवार ने अपनी कार्ययोजना का खुलासा किया। अध्यक्ष मधु श्रीवास्तव ने कहा अभियान के तहत अब संस्था ऐसे दस बच्चोँ को गोद लेकर भरण-पोषण का जिम्मा उठाएगी।

इसमें क्लब के सभी सदस्यों ने पूरे जोश के साथ शिरकत की। संस्था की ओर से ऐसे तमाम योजनाओं व अभियान की समय -समय समीक्षा की जाती रही। क्षय रोग मुक्ति अभियान के अनुसरण को लेकर ही यह बाडी मीटिंग आयोजित की गई थी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *