मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान: “राज्य में कानून का राज कायम, अपराधियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कहा कि प्रदेश सरकार किसी भी स्थिति में अपराध और अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा, “उत्तर प्रदेश में अब अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार सोचता है। हमने प्रदेश को दंगों, माफिया और गुंडागर्दी से मुक्त करने का जो संकल्प लिया था, उसे पूरी मजबूती से लागू किया जा रहा है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि सरकार “कानून के राज” की अवधारणा पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर काम कर रही है।

सीएम योगी ने हाल में हुई कई घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में भय पैदा हुआ है। उन्होंने अफसरों को यह भी निर्देश दिया कि किसी भी अपराध की सूचना पर तुरंत कार्रवाई हो और पीड़ित को न्याय मिले।इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि “जो लोग पहले अपराधियों को संरक्षण देते थे, वही आज कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

”योगी आदित्यनाथ ने जनता से भी अपील की कि वे शांति बनाए रखें और प्रशासन पर भरोसा रखें।उनका कहना था, “उत्तर प्रदेश आज विकास, सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक बन चुका है।”

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *