राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में रविवार देर शाम हुई फायरिंग की घटना से लोगों में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अज्ञात हमलावर ने भीड़भाड़ वाले इलाके में गोली चला दी, जिसमें एक राहगीर (बायस्टैंडर) और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए।
दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की नाकाबंदी कर दी। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया, उसके पास से एक अवैध पिस्तौल भी बरामद की गई है।
प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मामले की पूरी तहकीकात की जा रही है। उन्होंने कहा कि राजधानी में सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट पर है और इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस फायरिंग के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठे हैं, खासकर त्योहारों और भीड़भाड़ वाले आयोजनों के दौरान। स्थानीय लोग क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे है
