बेगूसराय में कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ग्रामीणों और युवाओं के बीच तालाब में कूदकर मछली पकड़ने और तैराकी करने का अनोखा अंदाज दिखाया। उनके साथ विकासशील इसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मौजूद थे।

राहुल गांधी ने सोना चिमनी ग्राउंड में सभा को संबोधित करने के बाद पोखर में मछली पालन का जायजा लिया। उन्होंने नौकायन किया और युवाओं के साथ तालाब में उतरकर जाल डालकर मछलियां पकड़ीं। ग्रामीणों और मछुआरों ने इस मौके पर उन्हें उत्साहित और सजीव रूप में देखा, जिससे वहां उत्साह की लहर दौड़ गई।
इस दौरान मछुआरों ने राहुल गांधी से अपनी समस्याएं साझा कीं। उन्होंने तालाबों के आवंटन में गड़बड़ी, मत्स्य पालन के लिए अनुदान की कमी और लीन सीजन में रोज़गार बंद होने की समस्या बताई। राहुल गांधी ने इन मुद्दों को गंभीरता से सुना और मछुआरा समुदाय के लिए कई घोषणाएं कीं।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद मछुआरों के जीवन में ठोस बदलाव लाया जाएगा। लीन सीजन यानी जून, जुलाई और अगस्त के दौरान मछुआरों को मासिक 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि इस समय उनके परिवारों को कोई दिक्कत न हो। इसके अलावा, सभी मछुआरों को ‘निषाद सुरक्षा कार्ड’ और 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
राहुल गांधी का यह अंदाज न केवल ग्रामीणों में उत्साह भर गया, बल्कि चुनाव प्रचार में भी उनका यह कदम मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना। उनका यह प्रयास मतदाताओं के बीच मछुआरा समुदाय के लिए उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और उन्हें ग्रामीण जीवन से जोड़ता है।
यह कार्यक्रम बेगूसराय में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के प्रचार को मजबूती देने के साथ-साथ मछुआरों के मुद्दों को भी मुख्यधारा में लाने का प्रयास माना जा रहा है।
