पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘शीश महल’ विवाद पर भाजपा को घेरा

चंडीगढ़, एक नवंबर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को स्पष्ट किया कि चंडीगढ़ स्थित जिस घर को भाजपा ‘शीश महल’ कह रही है, वह उनका सरकारी आवास और कैंप कार्यालय है। उन्होंने भाजपा से अपने “गंदे और झूठे प्रचार” को बंद करने की मांग की।

मान ने कहा कि यदि भाजपा को सच में ‘शीश महल’ देखना है, तो उन्हें मुल्लांपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के निजी आवास का दौरा करना चाहिए। उन्होंने भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनका सरकारी आवास करदाताओं के पैसे से बनाए गए किसी भव्य महल जैसी कोई चीज़ नहीं है।

भाजपा ने शुक्रवार को दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल को पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के कोटे के तहत सात सितारा सुविधाओं वाला ‘शीश महल’ मुहैया कराया गया है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि केजरीवाल, जो न तो निर्वाचित विधायक हैं और न ही राज्य सरकार का हिस्सा, को विशेष सुविधाएँ दी जा रही हैं।

इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए, मुख्यमंत्री मान ने कहा कि भाजपा के पास पंजाब के लिए कोई ठोस एजेंडा नहीं है और इसलिए वह इस तरह के भ्रामक प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा आम आदमी पार्टी के गुजरात में जनाधार बढ़ाने के प्रयासों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

मान ने स्पष्ट किया कि चंडीगढ़ के सेक्टर-2 स्थित कोठी नंबर 45 उनका आधिकारिक आवास है, जबकि कोठी नंबर 50 उनका कैंप कार्यालय/गेस्ट हाउस है। यह उनके निजी घर का हिस्सा नहीं बल्कि सरकारी और औपचारिक कार्यों के लिए प्रयोग में आने वाला स्थान है।

उन्होंने कहा, “देश भर से अतिथि और गणमान्य व्यक्ति इसी कैंप कार्यालय में आकर मुझसे मिलते हैं और कुछ ठहरते भी हैं।” मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह प्रचार झूठ और गंदा है और इसका उद्देश्य केवल जनता का ध्यान भटकाना है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *