मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी शनिवार को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) में आयोजित होने वाले बुक फेस्ट (पुस्तक मेला) का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे विद्यार्थियों, लेखकों और शिक्षाविदों से संवाद भी करेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन और संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित यह पुस्तक मेला तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें देशभर के प्रमुख प्रकाशक, लेखक और साहित्यकार भाग लेंगे।इस बुक फेस्ट का उद्देश्य छात्रों और युवाओं में पठन संस्कृति को बढ़ावा देना, पुस्तकों के प्रति आकर्षण जगाना और स्थानीय लेखकों को मंच देना है। मेले में हिंदी, अंग्रेज़ी और क्षेत्रीय भाषाओं की नई व पुरानी किताबों की प्रदर्शनी लगेगी। साथ ही बच्चों के लिए कहानी सत्र, कविता पाठ, पुस्तक विमोचन और लेखन कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “पुस्तकें मनुष्य के व्यक्तित्व निर्माण की आधारशिला हैं। जो समाज पढ़ता है, वही आगे बढ़ता है।” उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में भी किताबों की अहमियत खत्म नहीं हुई है, बल्कि अब ज़रूरत है कि युवा तकनीक और पुस्तकों दोनों का संतुलित उपयोग करें।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय की ‘ज्ञान दीप्ति योजना’ की भी समीक्षा करेंगे, जिसके तहत गरीब और ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों को मुफ्त किताबें और अध्ययन सामग्री दी जा रही हैं।विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। परिसर में रंगाई-पुताई और मंच निर्माण का काम तेज़ी से चल रहा है।इस बुक फेस्ट के माध्यम से योगी सरकार का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश को ज्ञान और संस्कृति का केंद्र बनाया जाए और नई पीढ़ी को पठन, लेखन और चिंतन की दिशा में प्रेरित किया जा सके।
