यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के डीएम बदले गए


लखनऊ, 28 अक्टूबर – उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल करते हुए 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। तबादलों की इस सूची में कई जिलों के जिलाधिकारी (डीएम), मंडलायुक्त, नगर आयुक्त और वरिष्ठ सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, आईएएस कृतिका ज्योत्सना को बस्ती का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं, वर्तमान डीएम रवीश गुप्ता को एमडी, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम, मेरठ के पद पर भेजा गया है।

देखें लिस्ट..

मुख्य तबादले इस प्रकार हैं:

हिमांशु नागपाल, सीडीओ वाराणसी — अब वाराणसी के नगर आयुक्त बनाए गए हैं।

वंदिता श्रीवास्तव, एडीएम वाराणसी — कुशीनगर की मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) नियुक्त की गई हैं।

नंद किशोर कलाल, सीडीओ रामपुर — गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं।

बालकृष्ण त्रिपाठी, आईएएस मिर्जापुर — सचिव, सचिवालय सामान्य प्रशासन नियुक्त किए गए हैं।

राजेश कुमार — मिर्जापुर के नए मंडलायुक्त बनाए गए हैं।

धनलक्ष्मी — डीजी, मत्स्य विभाग (Fisheries) नियुक्त की गई हैं।

प्रखर कुमार सिंह — वाराणसी के नए मुख्य विकास अधिकारी (CDO) बनाए गए हैं।

राजा गणपति आर, डीएम सिद्धार्थनगर — अब जिलाधिकारी सीतापुर बनाए गए हैं।

अभिषेक आनंद, डीएम सीतापुर — विशेष सचिव, आबकारी विभाग के पद पर भेजे गए हैं।

मधुसूदन हुल्गी, डीएम कौशांबी — विशेष सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय नियुक्त किए गए हैं।

अतुल वत्स — हाथरस के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं।

राहुल पांडे, डीएम हाथरस — विशेष सचिव, राज्य कर विभाग के रूप में तैनात किए गए हैं।

पूर्ण वोहरा — वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (Vice Chairman) बनाए गए हैं।

बलरामपुर और कौशांबी के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं (नए नाम जल्द अधिसूचित किए जाएंगे)।

सूत्रों के मुताबिक, यह तबादला सूची 46 आईएएस अधिकारियों से जुड़ी है और इसका उद्देश्य प्रशासनिक कामकाज में गतिशीलता और प्रभावशीलता बढ़ाना है।

राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों ने बताया कि यह फेरबदल विकास परियोजनाओं की गति बढ़ाने और जिलों में सुशासन को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *