अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा का नया नारा “प्रबल इंजन की सरकार” चर्चा मे

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर पार्टी मुख्यालय पर आज जमकर जश्न मनाया गया। सुबह से ही लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा। पार्टी नेताओं ने फूल-मालाओं, केक और ढोल-नगाड़ों के साथ अपने नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यालय के बाहर और शहरभर में अखिलेश यादव की तस्वीरों वाली नई होर्डिंगें लगाई गई हैं। इन होर्डिंगों में अखिलेश को जन्मदिन की बधाई के साथ एक नया राजनीतिक नारा भी सामने आया है —

 

“समृद्धि की फिर बहेगी बयार, जब आएगी 2027 में सपा की प्रबल इंजन सरकार।”

 

यह नारा सीधे तौर पर भाजपा की “डबल इंजन की सरकार” के जवाब के रूप में देखा जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार होर्डिंग में “इंजन” के प्रतीक को समाजवादी अंदाज़ में पेश किया गया है — इंजन पर अखिलेश यादव की तस्वीर है और उसके कोचों में सपा सरकार की प्रमुख योजनाओं का ज़िक्र किया गया है।

 

संत कबीर नगर के सपा नेता जयराम पांडे ने यह खास होर्डिंग लगवाई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। होर्डिंग पर संस्कृत में भी अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी गई है।

 

हालांकि सरकारी दस्तावेजों में अखिलेश यादव की जन्मतिथि 1 जुलाई दर्ज है, लेकिन सपा कार्यकर्ता हर साल इस दिन यानी 23 अक्टूबर को ही उनका जन्मदिन मनाते हैं।

 

जश्न के माहौल में जहां सपा कार्यकर्ता उत्साह में डूबे हैं, वहीं पार्टी के नए नारे ने एक बार फिर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।

विश्लेषकों का मानना है कि “प्रबल इंजन की सरकार” का यह नारा समाजवादी पार्टी की आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव की रणनीति का हिस्सा हो सकता है — जो भाजपा की डबल इंजन सरकार को सीधी चुनौती देता दिख रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *