पीयूष मिश्रा की आत्मकथा ‘तुम्हारी औकात क्या है’ का अंग्रेजी अनुवाद नवंबर में होगा जारी


नई दिल्ली, 15 अक्टूबर – मशहूर अभिनेता, गायक और लेखक पीयूष मिश्रा की आत्मकथात्मक पुस्तक ‘तुम्हारी औकात क्या है, पीयूष मिश्रा’ का अंग्रेजी अनुवाद इस साल नवंबर में पाठकों के सामने होगा। इस घोषणा को बुधवार को हार्पर कॉलिन्स इंडिया ने सार्वजनिक किया। मूल रूप से यह किताब 2023 में हिंदी में राजकमल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई थी और अब इसका अंग्रेजी अनुवाद पत्रकार-अनुवादक शिल्पी ए. सिंह द्वारा किया गया है।

यह आत्मकथा ग्वालियर में पीयूष मिश्रा के बचपन से लेकर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी), दिल्ली के उनके रंगमंचीय अनुभव और फिर मुंबई के फिल्मी सफर तक की कहानी को बेहद ईमानदारी से प्रस्तुत करती है।

मिश्रा ने कहा, “यह किताब लिखना मेरे जीवन की उन अनगिनत गलियों से गुजरने जैसा था जिन्होंने मुझे आकार दिया। रंगमंच, सिनेमा, कविता, संगीत और आत्मसंघर्ष—इन सभी ने मुझे एक आवाज दी, लेकिन मेरी परीक्षा भी ली।”

उन्होंने आगे कहा कि इस आत्मकथा में उन्होंने न केवल अपनी उपलब्धियों बल्कि अपनी कमजोरियों, विद्रोही स्वभाव और उन सवालों को भी टटोला है जिनसे अक्सर लोग बचना चाहते हैं।

ग्वालियर के एक मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले मिश्रा की रुचि बचपन से ही गायन, चित्रकला, कविता और रंगमंच में थी। हालांकि वे दिल्ली छोड़ने को लेकर संकोच में थे, लेकिन 2000 के दशक में वे मुंबई पहुंचे और वहां ‘मकबूल’ (2004), ‘गुलाल’ (2009) और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (2012) जैसी फिल्मों में बतौर अभिनेता, गीतकार और पटकथा लेखक अपनी खास पहचान बनाई।

अब उनके जीवन के संघर्षों और अनुभवों को अंग्रेजी पाठकों तक पहुंचाने की तैयारी है। हार्पर कॉलिन्स ने उम्मीद जताई है कि यह किताब अंग्रेजी भाषी पाठकों को भी उतना ही प्रेरित और उद्वेलित करेगी जितना इसका हिंदी संस्करण कर चुका है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *